Email Subscription

Enter your email address:

Delivered by FeedBurner

Monday, April 27, 2020

लॉकडाउन खत्म होने से 6 दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूदा हालात की समीक्षा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन खत्म होने से 6 दिन पहले सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ देश के मौजूदाहालात की समीक्षा करेंगे। कोरोना महामारी पर मुख्यमंत्रियों के साथ यह उनकी तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को खत्म होगा। इससे पहले अर्थव्यवस्था में सुधार लाने के लिए केंद्र सरकार 20 और 25 अप्रैल को दो बार लॉकडाउन में छूट दे चुकी है। हालांकि, कहां-कहां दुकानें खोली जाएं और आर्थिक गतिविधियां शुरू की जाएं, इस पर फैसला राज्यों के ऊपर छोड़ा गया है।

20 मार्च को पहली बार मुख्यमंत्रियों से बातचीत की
देश में कोरोनाके मामले बढ़ने के बाद 20 मार्च (शुक्रवार) को को प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से संक्रमण रोकने के उपायों पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को संक्रमण को काबू करने में लोगों और स्थानीय प्रशासन के बीच तालमेल बढ़ाने पर बल देने के लिए कहा था। इस बीच, राज्यों में ट्रेंड स्टाफ बढ़ाने और स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों को ट्रेनिंग देने के मुद्दे पर विचार किया गया था। इसके अलावा बैठक में बीमारी के इलाज के लिए राज्यों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की गई थी।

11 अप्रैल को दूसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई थी

लॉकडाउन का पहला चरण 14 अप्रैल को खत्म हुआ था। इससे पहले भी मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर लॉकडाउन बढ़ाने के पर सुझाव मांगे थे। इस दौरान मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था, ‘‘जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।’’



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
यह तस्वीर 11 अप्रैल को हुई दूसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। तब प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा था- मैं चौबीस घंटे, सातों दिन फोन पर उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी सुझाव दे सकता है। (फाइल)


from Dainik Bhaskar /national/news/prime-minister-modi-will-review-the-current-situation-with-the-chief-ministers-today-6-days-before-the-lockdown-is-over-127248389.html

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box