इंग्लिश प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने गुरुवार को पहला खिताब जीत लिया। इस फुटबॉल लीग में 30 साल बाद लिवरपूल का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ है। कोरोनावायरस के कारण मार्च में प्रीमियर लीग रोक दी गई थी। 3 महीने के इंतजार के बाद यह फिर शुरू हुई। लिवरपूल के चैम्पियन बनने का रास्ता चेल्सी और मेंचेस्टर सिटी के मैच से हुआ।
इसमें चेल्सी ने दूसरे स्थान पर काबिज मेंचेस्टर सिटी को 2-1 से हरा दिया। सिटी अब लिवरपूल की बराबरी नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके 7 मैच बाकी हैं। मार्च में लीग रोकी गई तो लिवरपूल के 25 प्वाइंट थे। इसके बाद जब टीम रविवार को दोबारा मैदान पर लौटी तो उसने यह मैच ड्रा करा लिया था।
1990 के बाद पहली बार लिवरपूल को यह खिताब मिला। खास बात ये है कि यह उपलब्धि उसे तब मिली जब टीम खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर भी नहीं उतरी। कोरोना संकट के कारण लिवरपूल के फैंस खुलकर जीत का जश्न नहीं मना पाए।
प्रीमियर लीग में पहली बार जून में मिला चैम्पियन
इंग्लिश प्रीमियर लीग की 1888 में शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब कोई टीम 7 मैच बाकी रहते हुए चैम्पियन बन गई। इसके अलावा पहली बार कोई भी टीम जून में चैम्पियन नहीं बनी थी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dDPFn3
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box